12 जनवरी 2025 को, हमने उत्तराखंड के बाहर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सेलामपुर, खेरा मुगल में अपना पहला कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में 30 लोगों ने भाग लिया और कैंसर के शुरुआती लक्षणों, जल्द पहचान के महत्व, और कैंसर से जुड़े मिथकों के बारे में जाना। सभी भागीदारों का धन्यवाद, आपके सहयोग से यह कार्यक्रम ज्ञान और आशा का प्रकाश बना!
CancerAwareness #KamleshCancerFoundation #EarlyDiagnosisSavesLives #CommunityHealth #Cancer #oralcance


