कैंसर जागरूकता एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर
दिनांक 04 जनवरी 2026 को नंदा की चौकी, झुग्गी बस्ती, देहरादून में कैंसर जागरूकता व रक्तचाप जाँच शिविर आयोजित किया गया।
लगभग 55–60 लोगों ने भाग लिया।
शिविर में कैंसर के प्रारम्भिक लक्षण, जल्दी जाँच का महत्व, टीकाकरण की जानकारी तथा बीपी जाँच की गई।
रजोनिवृत्त महिलाओं को आवश्यकतानुसार डॉक्टर या अस्पताल जाने की सलाह दी गई।
शिविर का संचालन संदीप और नीलम जोशी द्वारा किया गया, स्थानीय सहयोग श्री अक्षय जी का रहा।
CancerAwareness #HealthCamp #Dehradun #Uttarakhand #KamleshCancerFoundation





