🌸 कैंसर से लड़ाई की शुरुआत जागरूकता से 🌸
कमलेश कैंसर फाउंडेशन द्वारा कैंसर जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन आज 28 सितम्बर 2025 को सूर्य मन्दिर छठ पार्क, ब्रह्मपुरी, देहरादून में किया गया।
➡️ प्रतिभागियों को कैंसर के शुरुआती लक्षण और समय पर जांच की महत्ता समझाई गई।
➡️ सभी प्रतिभागियों का ब्लड प्रेशर और शुगर (RBS) टेस्ट किया गया।
➡️ महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता की जानकारी दी गई और सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए।
➡️ पोस्टमेनोपॉज़ल महिलाओं को सलाह दी गई कि यदि उन्हें असामान्य रक्तस्राव या अन्य स्त्री-रोग सम्बन्धी शिकायतें हैं तो वे नज़दीकी डॉक्टर या अस्पताल में जांच अवश्य कराएं।
🙏 विशेष धन्यवाद डॉ. पल्लवी और डॉ. कनिका को, जिनके प्रयास से यह कार्यक्रम सफल रहा। साथ ही संदीप, संतोष और स्वयंसेविका श्रीमती सितारा का भी सहयोग सराहनीय रहा।
✨ मिलकर ही हम समाज को कैंसर से मुक्त और स्वस्थ भविष्य की ओर ले जा सकते हैं।


