🌸 कैंसर जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर – रतनपुर, देहरादून 🌸
कमलेश कैंसर फाउंडेशन ने दिनांक 22 अगस्त 2025 को रतनपुर (देहरादून) में एक कैंसर जागरूकता शिविर एवं नियमित स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम आयोजित किया। इस शिविर का आयोजन स्थानीय स्वयंसेविका श्रीमती देवेश्वरी देवी के सहयोग से किया गया।
👩👩👦 कुल प्रतिभागी – 67 ग्रामीण
महिलाएँ: 62
पुरुष: 5



💉 शिविर की मुख्य गतिविधियाँ
सभी प्रतिभागियों का हाई ब्लड प्रेशर (BP) और मधुमेह (RBS) की जांच की गई।
लोगों को कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों एवं समय पर पहचान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
रजोनिवृत्ति (Menopause) के बाद की महिलाओं को नजदीकी डॉक्टर या अस्पताल जाकर अपनी समस्याओं की जाँच कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
जिन प्रतिभागियों की रिपोर्ट में BP या शुगर असामान्य पाए गए, उन्हें उचित सलाह एवं आगे की जांच हेतु मार्गदर्शन दिया गया।
✨ परिणाम
यह शिविर न केवल लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि ग्रामीणों को हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी बीमारियों की जांच का भी लाभ मिला।
गाँव के लोगों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की अपेक्षा जताई।
💙 कमलेश कैंसर फाउंडेशन का उद्देश्य
हमारा संकल्प है कि गाँव-गाँव जाकर कैंसर व अन्य बीमारियों की रोकथाम और समय पर इलाज की जागरूकता फैलाई जाए, ताकि कोई भी मरीज देर से इलाज के कारण पीड़ित न हो।